1000 स्क्वायर फीट के घर को बनाने के लिए कितनी ईंटों की आवश्यकता होती है?

 


calculation by : www.snpcmachines.com

आपको 1000 स्क्वायर फीट के घर में लगने वाले ईटों को कैलकुलेट करने की बहुत ही आसान ट्रिक है  जिससे आप बड़े ही आसानी से किसी भी निर्मित एरिया के लिए ईट- कैलकुलेट कर लेंगे वह भी मिनटों में!

1000 स्क्वायर फीट के मकान में लगने वाली ईंटों की मात्रा ?

निर्मित क्षेत्र – 1000 sq ft.

अंदर की दीवारों की मोटाई – 04 inch.

बाहर की दीवारों की मोटाई – 09 inch.

दीवार की ऊंचाई – 10 inch.

सभी दीवारें 04 इंच की और बाहर की सभी दीवारें 09 इंच की अब हमें ईटों की मात्रा निकालने के लिए सबसे पहले 04 इंच और 09 इंच दोनों ही दीवारों का टोटल एरिया पता करेंगे।

09 inch दीवार की कुल लंबाई = 50 ft + 20 ft +50 ft + 20 ft = 140 ft.

दीवार की ऊंचाई – 10 ft.

कुल क्षेत्रफल = 140 ft × 10 ft = 1400 Sq ft.

आप अब इस एरिया को 10 से मल्टिप्लाई कर देंगे और ध्यान रखना हम सिर्फ 9 इंच की दीवार के लिए ही 10 से गुणा करेंगे.

09 इंच की दीवार के लिए ईटों की मात्रा = 1400×10=14000 ईट

अब 04 इंच की दीवार मैं लगने वाली ईटों की मात्रा पता करेंगे.

04 inch दीवार की कुल लंबाई = 50’+20′ = 70 ft

दीवार की ऊंचाई – 10 ft.

कुल क्षेत्रफल = 70 ft × 10 ft = 700 Sq ft.

अब इस एरिया को 05 से मल्टिप्लाई कर देंगे और ध्यान रखना हम सिर्फ 09 इंच की दीवार के लिए 10 से गुणा करेंगे और 04 इंच दीवार में 05 से

04 इंच की दीवार के लिए ईटों की मात्रा = 700×5=3500 ईट.

अब ऐसे ही Parapet wall की ईटों की मात्रा निकाल लेंगे.

Parapet दीवार की कुल लंबाई बराबर होगी बाहरी दीवारों के जितनी यानी कि Parapet दीवार की कुल लंबाई होगी = 140ft.

Parapet दीवार की ऊंचाई हम 3 फीट तक लेते हैं

कुल क्षेत्रफल = 140 ft × 03 ft = 420 Sq ft.

क्योंकि Parapet भी 04 इंच की होगी इसीलिए हम इसे 05 से गुना करेंगे

Parapet 4 इंच की दीवार के लिए ईटों की मात्रा = 420×05=2100 ईट.

तो 1000 स्क्वायर फीट के घर को बनाने के लिए ईटों की आवश्यकता होगी = 09 inch दीवार + 04 inch दीवार + Parapet दीवार.

=14000+3500+2100 =19,600 Nos.

आपको बता दूं कि 10 और 05 से गुणा करने का कारण क्या है? 09 इंच की दीवार में हमारी 10 ईट आती है और 04 इंच की दीवार में 05 तो इसीलिए हमने इन्हें 05 और 10 से गुणा किया.

सही घर बनाने के लिए सही ईट का चुनाव भी जरूरी है इस लिए एसएनपीसी मशीन की mobile brick making machine बानी ईटों का ही इस्तमाल करे.  

SNPC is the ultimate Brickmaking Partner for | Brick Makers


Comments

Popular posts from this blog

Construction industry at its peak with fully automatic mobile brick making machine with Snpc Machines!

Be the independent brick producer of independent country!

Boost your brick making business with Snpc Machines.